सौरव गांगुली को अपने पाकिस्तान दौरे पर एके-47 से परेशानी हुई

भारत के पूर्व कप्तान और मौजूदा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अपने पाकिस्तान दौरे को याद करते हुए एक यादगार किस्सा साझा किया है।

गांगुली ने 2003-04 में पाकिस्तान के यादगार दौरे के बारे में बात करते हुए बताया कि उस वक्त सुरक्षा व्यवस्था बहुत कड़ी थी और इसके बावजूद वह पड़ोसी देश में स्थानीय व्यंजनों का आनंद लेने के लिए टीम होटल से एक रात के लिए निकल गए थे।

भारत ने उस दौरे पर वनडे और टेस्ट दोनों श्रृंखलाओं में इंजमाम-उल-हक के नेतृत्व वाली पाकिस्तानी टीम को क्रमशः 3-2 और 2-1 से हराया था। गांगुली पहले दो टेस्ट में उपलब्ध नहीं थे लेकिन बाद में अगले टेस्ट और तीन एकदिवसीय श्रृंखला में टीम का नेतृत्व किया था। भारतीय खिलाड़ियों ने अपने 45 दिनों के दौरे पर क्रिकेट के साथ-साथ पाकिस्तान की सड़कों पर स्थानीय भोजन का भी आनंद लिया था।
गांगुली ने उस दौरे को याद करते हुए बताया कि मैं वास्तव में सुरक्षा व्यवस्था से तंग आ गया था। मैं जब पहले दिन होटल के कमरे से बाहर गया तो देखा सामने दो लोग एके-47 के साथ खड़े थे।
एक दरवाज़े की ओर देख रहा था और एक दूसरी तरफ देख रहा था। इसलिए मैं मैनेजर के पास गया और उससे कहा कि हम यहां 45 दिनों के लिए हैं, आप कृपया कमरे के सामने से सुरक्षा हटा दें और इन्हें लॉबी में भेज दें। क्योंकि हम रोज सुबह उठकर किसी को यहां एके-47 के साथ खड़े नहीं देख सकते हैं। कहीं गलती से कोई गोली चल गई तो क्या होगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com