हर दिन इंटरकोर्स करने के बहुत सारे फायदे हैं। सेक्स के दौरान किए जानेवाले ऐक्ट ना केवल आपके लव-बॉन्ड को मजबूत बनाते हैं बल्कि आपके शरीर के अंदर भी कई तरह के बदलाव होते हैं। इससे हाई कॉलेस्ट्रॉल नियंत्रित रहता है और मूड अच्छा बना रहता है…

रोज-रोज सेक्स और इंटरकोर्स करने से ब्रेस्ट साइज बढ़ जाता है? इस सवाल के जबाव में ज्यादातर लोगों का उत्तर हां होता है।
एक्सपर्ट्स का कहना है कि रेग्युलर सेक्स से शरीर में दो तरह के बदलाव होते हैं, एक शॉर्ट टर्म और दूसरा लॉन्ग टर्म। शॉर्ट टर्म बदलावों में आपके ब्रेस्ट का साइज बढ़ना भी शामिल है।
जिस वक्त आप इंटरकोर्स में खोए होते हैं, उस वक्त बढ़े हुए ब्लड सर्कुलेशन के कारण ब्रेस्ट के साइज और शेप में कुछ बदलाव होता है और ये बड़े दिखते हैं।
सेक्स के दौरान ना केवल आपके ब्रेस्ट का साइज बदलता है बल्कि इसके चारों तरफ की वेन्स भी उभर आती हैं। इससे ब्रेस्ट अधिक भरे हुए लगते हैं।
सेक्स के दौरान कई बार ब्रेस्ट्स का साइज 15 से 25 प्रतिशत के बीच बढ़ जाता है। ऐसा अक्सर तब होता है, जब आपको सेक्स के दौरान ऑर्गेज़म फील होता है।
ब्रेस्ट का साइज आपकी हार्ट बीट बढ़ने, एंडोर्फिन और डोपामाइन हॉर्मोन्स का लेवल हाई होने के कारण होता है। इस दौरान बॉडी में एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरोन का लेवल भी पीक पर होता है। इससे ब्रेस्ट टिश्यू उत्तेजित होते हैं और बड़े हो जाते हैं।
महिलाओं में ऑवल्यूशन यानी ऐग बनने की स्थिति में भी ब्रेस्ट साइज कुछ बढ़ जाता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि इस दौरान महिलाओं में सेक्स की इच्छा काफी हद तक बढ़ जाती है। बढ़े हुए हॉर्मोन्स ब्रेस्ट साइज में अस्थाई वृद्धि करते हैं।
एक्सपर्ट्स का कहना है कि फोरप्ले के दौरान ना केवल ब्रेस्ट के साइज और शेप में बदलाव शुरू होत जाता है बल्कि ब्रेस्ट निपल के साइज और कलर में भी बदलाव होता है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि सेक्स से ब्रेस्ट में कभी लॉन्ग टर्म चेंज नहीं आता है। ऐसा केवल प्रेग्नेंसी के दौरान ही होता है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal