बाबूलाल मरांडी जनता ही किंगमेकर होती है: झारखंड चुनाव

झारखंड में विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ रहे हैं और रुझानों में त्रिशंकु विधानसभा के आसार दिख रहे हैं. इस बीच झारखंड विकास मोर्चा (JVM) के प्रमुख और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी की पार्टी किंगमेकर बनती नजर आ रही है. अभी के रुझानों पर उन्होंने कहा कि अभी तक किसी पार्टी ने उनसे संपर्क नहीं साधा है लेकिन हमारे हर पार्टी से संबंध हैं.

किंगमेकर की भूमिका पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जनता ही किंगमेकर होती है, जैसा भी जनादेश आएगा उसी के आधार पर आगे की रणनीति तय की जाएगी.

उन्होंने कहा कि पूरा परिणाम आने के बाद रणनीति पर विचार किया जाएगा. अभी से ही ये कहना कि किसके साथ जाएंगे, ये जल्दबाजी होगी. पूर्व सीएम ने कहा कि अभी तक किसी पार्टी ने उनसे संपर्क नहीं साधा है, हालांकि सभी से अनौपचारिक बात चलती रहती है. लेकिन अभी कोई ठोस बात नहीं हुई है.

भारतीय जनता पार्टी पर ही निशाना साधते हुए बाबूलाल मरांडी बोले कि बीजेपी ने 2014 में हमारी पार्टी तोड़कर सही नहीं किया था, लेकिन हम इसकी लड़ाई सुप्रीम कोर्ट में लड़ रहे हैं. बता दें कि 2014 के चुनाव में बीजेपी ने 37 सीटें जीती थीं, लेकिन कुछ ही समय के बाद JVM के 6 विधायक बीजेपी में शामिल हो गए और भाजपा अकेले दम पर बहुमत में आ गई थी.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com