राजस्थान के जैसलमेर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर चार एंटी टैंक माइंस बरामद हुए हैं. लोंगेवाला में ओएनजीसी के तेल और गैस खोज के दौरान टैंक माइंस मिले हैं. लोंगेवाला 1965 और 1971 में भारत और पाकिस्तान के बीच का युद्ध क्षेत्र रहा है. ओएनजीसी के मजदूरों ने एंटी टैंक माइंस बाहर निकाला. बीएसएफ के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और मामले की जांच की जा रही है.

उधर नवंबर महीने में राजस्थान के जैसलमेर सेक्टर में सैन्य अभ्यास के दौरान एक हादसा हो गया था. अभ्यास में टी-90 टैंक के मूवमेंट के दौरान एक जवान की मौत हो गई, जबकि एक अन्य जवान घायल हो गया.
रक्षा प्रवक्ता सोंबित घोष ने बताया कि सेना की ओर से टैंकों के अभ्यास के दौरान लोडिंग के दौरान एक जवान की टैंक के नीचे दबने से मौत हो गई. इस हादसे में एक अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गया.
इससे पहले भी राजस्थान के बीकानेर स्थित महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में फायरिंग के दौरान टी-90 टैंक का बैरल अक्टूबर महीने में फट गया था, जिसमें एक जवान शहीद हो गया था. जवान की शहादत के बाद सेना ने इस घटना की जांच के आदेश दिए थे
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal