‘बिग बॉस 13’ का इस हफ्ते का ‘वीकेंड का वार’ काफी दिलचस्प होने जा रहा है. जहां इस बार बिग बॉस के घर में देवोलीना भट्टचार्जी अपनी बीमारी से ठीक होने के बाद तीसरी बार घर में एंट्री करने जा रही हैं. वहीं ‘वीकेंड का वार’ में बॉलीवुड अभिनेत्री मल्लिका को देखा जा सकता है. इसकी जानकारी खुद मल्लिका ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए अपने फैंस को दी है. मल्लिका ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए बिग बॉस में शूटिंग के लिए जाने की सूचना दी है.

बॉलीवुड अभिनेत्री मल्लिका ने जो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उसमें मल्लिका कार में बैठती हुई नजर आ रही हैं. उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, ‘बिग बॉस शूट करने के लिए जा रही हूं, कोई आइडिया?’ ऐसी भी चर्चा है कि मल्लिका घर के अंदर आसिम रियाज के साथ इंटीमेट डांस करती भी दिखाई देंगी
बता दें कि ‘वीकेंड का वार’ में बीते हफ्ते बिग बॉस की पूर्व प्रतिभागी हिना खान और प्रियांक शर्मा नजर आए थे. ये दोनों बिग बॉस के घर में अपने एलबम के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे. उन्होंने घर में सभी लोगों के साथ एक गेम भी होस्ट किया था. वहीं अब इस ‘वीकेंड का वार’ में मल्लिका घर में एंट्री करने जा रही हैं. देखना होगा की मल्लिका घर में सभी के साथ क्या नया करती हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो मल्लिका शेरावत को हाल ही में ‘ALT Balaji’ की हॉरर-कॉमेडी ‘Booo Sabki Phategi’ में देखा गया, जिसमें तुषार कपूर, कृष्णा अभिषेक, संजय मिश्रा और कीकू शारदा ने भी अहम किरदार निभाया है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal