निजी क्षेत्र में देश का सबसे बड़ा बैंक एचडीएफसी दुनिया का 26वां सबसे बड़ा बैंक बन गया है। गुरुवार को बैंक का मार्केट कैप (बाजार पूंजीकरण) 100 अरब डॉलर के पार चला गया। बैंक इसके साथ ही रिलाइंस इंडस्ट्रीज और टीसीएस के बाद 100 अरब डॉलर के क्लब में शामिल हो गया है। रिलायंस का बाजार पूंजीकरण फिलहाल 140.74 अरब डॉलर का है, जबकि टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 114.60 अरब डॉलर है।
विश्व में 110वां स्थान
विश्व में बैंक का सभी मूल्यवान कंपनियों में 110वां स्थान हो गया है। वहीं यह बैंक दुनिया के सबसे बड़े बैंक और वित्तीय संस्थानों की लिस्ट में 26वें स्थान पर है। निवेशकों को उम्मीद है कि कमाई के मोर्चे पर बैंक का बेहतर प्रदर्शन बना हुआ रहेगा। शुद्ध लाभ में 20 फीसदी की बढ़ोतरी जारी रहेगी। बैंक की संपत्ति की गुणवत्ता बेहतर बनी रहेगी और कर्ज में तेज बढ़ोतरी होती रहेगी।
एचडीएफसी की बाजार हैसियत 15,435.51 करोड़ रुपये बढ़कर 4,06,705.23 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का बाजार पूंजीकरण 11,512.75 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 2,96,921.83 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
एचडीएफसी बैंक के बाजार पूंजीकरण में 9,089.48 करोड़ रुपये की वृद्धि आई, जिसके बाद ये 6,91,457.21 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 8,210.91 करोड़ रुपये की बढ़त के बाद 3,47,551.97 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
कोटक महिंद्रा बैंक की बाजार हैसियत 3,371.91 करोड़ रुपये उछलकर 3,23,236.17 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।