ज्यादातर त्वचा विशेषज्ञों का कहना है कि शेव करने से अवांछित बाल निकलते हैं, विशेषकर अगर आपके बाल ज्यादा घने हैं तो। सही तरीके से शेव करने पर इस समस्या से बचा जा सकता है। बाल के विपरित दिशा में शेव करने पर अवांछित बाल ज्यादा निकलते हैं। क्योंकि बाल फॉलिकल के नीचे उगते हैं जो बंप की तरह त्वचा पर नजर आते हैं।
अगर आप शेव करना ही चाहती हैं तो सही तरीके और कुछ टिप्स को अपनायें जिससे कि अवांछित बाल न निकलें-
इसके लिए सबसे पहले ध्यान दे अच्छे रेज़र का चुनाव करें। जिस दिशा में बाल उगते हैं उसी दिशा में शेव करें। अवांछित बालों को शेव करने के पहले जेल या फोम लगा लें। समय-समय पर त्वचा को एक्सफोलिएट करें। त्वचा को मॉश्चराइज़ करें। अगर शेव करने के बाद भी इनग्रोथ हेयर हैं तो वह शेव करके नहीं निकलेंगे, क्योंकि वे बहुत छोटे होते हैं। इसके लिए थ्रेडिंग करने की ज़रूरत होती है। इसलिए उस जगह पर बार-बार शेव करने की गलती न करें।
शेव करने के बाद नरम और ढीले कपड़े पहनें नहीं तो इससे स्किन को इरिटेशन होता है। आप दूसरे हेयर रिमूवल मेथड भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जैसे- लेज़र हेयर रिडक्शन (laser hair reduction), एपीलेशन (epilation) आदि। आप चॉकलेट या ऐलो वेरा वैक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे वैक्सिंग सेशन के बाद स्किन मुलायम लगेगा। ये नॉर्मल हनी वैक्स से कम स्किन को हर्ट करेगा।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
