पूर्व वित्त और विदेश मामलों के मंत्री यशवंत सिन्हा ने रविवार को नेशनल कांफ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला की हिरासत केंद्र सरकार द्वारा तीन महीने और बढ़ाए जाने को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि फारूक अब्दुल्ला प्रधानमंत्री मोदी की तुलना में अधिक राष्ट्रवादी हैं.
यशवंत सिन्हा ने कहा, ”यह अफसोस की बात है कि फारूक अब्दुल्ला की हिरासत को 3 महीने के लिए और बढ़ा दी गई है. वह पीएम की तुलना में ज्यादा राष्ट्रवादी हैं. पीएम देश को बर्बाद करने की राह पर हैं.” उन्होंने कहा,” MODI का मतलब है मैन हू डिस्ट्रॉय इंडिया.”
बता दें कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के दौरान फारूक को जन सुरक्षा कानून के तहत हिरासत में लिया गया था. उनके गुपकार रोड स्थित घर में पिछले 4 महीने से वह नजरबंद हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता पर फारूक पर 17 सितंबर को जन सुरक्षा कानून (पीएसए) लगाया गया था. वे जम्मू-कश्मीर के पहले ऐसे पूर्व मुख्यमंत्री हैं, जिन पर इस कानून के तहत कार्रवाई की गई है.