अक्सर कई लोगों को रात को सोते समय डरावने सपने आते हैं जिससे भयभीत होकर वे अचानक नींद से जाग जाते हैं। कुछ लोगों को प्रतिदिन इस परेशानी का सामना करना पड़ता है। वास्तुशास्त्र की सहायता से इस परेशानी से छुटकारा पाया जा सकता है।
गंदे या अव्यवस्थित बिस्तरे पर सोने से भी डर अौर बुरे सपने आते हैं। इसलिए सोने से पूर्व बिस्तरा साफ करके सोएं।
कागज या कपड़ें में थोड़े से पीले चावल बांधकर तकिए के नीचे रखने से डर अौर बुरे स्वप्नों से बचाव होता है।
इसके अतिरिक्त रात को बाल बांधकर सोना चाहिए। रात को बाल खुले रखकर सोने से भी बुरे सपने आते हैं।पलंग के आस-पास अौर नीचे रखे जूते-चप्पल भी डर अौर बुरे सपनों का कारण बनता है।
जिस चादर पर डार्क या हिंसक जानवरों का प्रिंट हो उसका प्रयोग नहीं करना चाहिए। फटी हुई चादर का भी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
रात को सोते समय डर लगता हो या भय से अचानक उठ जाते हैं तो अपने तकिए के नीचे 5-6 छोटी इलाइची कपड़े में बांध कर रख लें लाभ होगा।