कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ ने पहले हफ्ते में सिनेमाघरों में जबरदस्त कमाई की है. फिल्म ने पहले हफ्ते के किसी दिन भी 4 करोड़ रुपये से कम का कारोबार नहीं किया है. अब फिल्म ने सात दिनों में करीब 56 करोड़ रुपये का बिज़नेस कर लिया है.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ‘पति पत्नी और वो’ की कमाई के आंकड़े जारी कर दिए हैं. इस फिल्म ने सातवें दिन 4.36 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. इस फिल्म ने पहले वीकेंड पर 36 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. अब पहले हफ्ते में इसकी कमाई 55.97 करोड़ रुपये हुई है.
कार्तिक आर्यन की पिछली फिल्म ‘लुका छुपी’ ने 94 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिज़नेस किया था. ऐसे में ‘पति पत्नी और वो’ के लिए ये एक इम्तेहान होगा कि ये ‘लुका छुपी’ को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दे.
हालांकि फिल्म जिस तरह से बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन कर रही है, उसे देखते हुए लग रहा है कि ये फिल्म जल्द ‘लुका छुपी ‘को भी पीछे छोड़ देगी.