जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से सुप्रीम कोर्ट में इसके खिलाफ कई याचिकाएं डाली गई है। इस बीच आज यानी सोमवार को सुप्रीम कोर्ट आज एक केस की सुनवाई हुई। इस दौरान जास्टिस एनवी रमण ने बताया कि उन्हें एक जुबेलाइन जस्टिस रिपोर्ट मिली है। इस रिपोर्ट को पढ़ने के बाद इस विचार-विमर्श किया जाएगा। कोर्ट की तरफ से कहा गया है कि इस रिपोर्ट में जम्मू कश्मीर में बच्चों को नजरबंद करने के बारे में बताया गया है। इसकी अगली सुनवाई अब 13 दिसंबर को होगी।