आयुष्मान खुराना स्टारर फ़िल्म ‘बाला’ लगातार बॉक्स ऑफ़िस पर पकड़ बनाएं हुए है। इस वीकेंड की शुरुआत ‘बाला’ ने काफी अच्छी की है।
इसके बाद उम्मीद की जा रही है कि रविवार तक फ़िल्म 115 करोड़ का कलेक्शन कर लेगी। भूमि पेडनेकर और यामी गौतम जैसे एक्टर्स से सजी इस फ़िल्म के सामने इस हफ्ते भी कोई बड़ी टक्कर नजर नहीं आ रही है।
ट्रेड एक्सपर्ट तरण आर्दश के मुताबिक, फ़िल्म अब तक 111.87 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। फ़िल्म को अभी मल्टीप्लेक्स में दर्शक मिल रहे हैं।
फ़िल्म ने हफ्ते की शुरुआत 64 लाख से की। इसके बाद शनिवार को वापसी करते हुए फ़िल्म ने 1.35 करोड़ का कलेक्शन किया। इस फ़िल्म को इसे हफ्ते सबसे ज्यादा टक्कर विद्युत जाम्वाल की फ़िल्म ‘कमाडों 3’ से मिल रही है।