बॉम्बे हाईकोर्ट ने बुधवार को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर सुरक्षा संबंधी चिंता जताई है। उद्धव ठाकरे का शपथ ग्रहण समारोह शिवाजी पार्क में आयोजित किया जाएगा। कोर्ट ने कहा कि सार्वजनिक मैदानों पर इस तरह के कार्यक्रमों को आयोजित करने का यह नियमित सिलसिला नहीं होना चाहिए।

न्यायमूर्ति एससी धर्माधिकारी और न्यायमूर्ति आरआई छागला की पीठ ने कहा कि अगर ऐसा होता रहा तो हर कोई इस तरह के कार्यक्रम के लिए मैदान को इस्तेमाल करना चाहेगा। बता दें कि ठाकरे बृहस्पतिवार शाम को छह बजकर 40 मिनट पर शिवाजी पार्क में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि वह कल होने वाले शपथ ग्रहण कार्यक्रम के बारे में कुछ नहीं कह रहे हैं। हम बस यह चाहते हैं कि कुछ अप्रिय न घटे।
गैर सरकारी संगठन ‘वीकम ट्रस्ट’ ने मामले में याचिका दायर की थी, और सवाल उठाया था कि शिवाजी पार्क खेल का मैदान है या मनोरंजन स्थल। कोर्ट ने यह भी कहा कि अगर ऐसे कार्यक्रमों मंजूरी दी जाएगी तो होगा यह कि ये एक परंपरा बन जाएगा और फिर हर कोई इस तरह के कार्यक्रमों के लिए मैदान का इस्तेमाल करना चाहेगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal