भारत आईसीसी विश्व कप 2019 में न्यूजीलैंड से सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गया था। इसके बाद धोनी ने क्रिकेट से ब्रेक लेकर सेना के साथ ट्रेनिंग का फैसला किया था। कुछ वक्त के लिए उनकी तैनाती श्रीनगर में भी हुई थी। तब से वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं।

तभी से माही के करोड़ों चाहने वालों को इंतजार है कि कब उनका पसंदीदा क्रिकेटर दोबारा ब्लू जर्सी में नजर आएगा। इस बीच धोनी के संन्यास और करियर को लेकर भारतीय कोच रवि शास्त्री ने एक न्यूज एजेंसी को इंटरव्यू दिया है।
रवि शास्त्री ने कहा कि, ‘इसके लिए आईपीएल 2020 तक इंतजार कीजिए। यह इस बात पर निर्भर करता है कि वह (धोनी) कब से खेलना शुरू करते हैं और आईपीएल में उनका प्रदर्शन कैसा रहता है।
वहीं दूसरे खिलाड़ी विकेटकीपिंग में क्या कर रहे हैं और धोनी के मुकाबले उनकी फॉर्म कैसी है? टी-20 विश्व कप से पहले आईपीएल आखिरी बड़ा टूर्नामेंट होगा।
इस दौरान आपके 15 खिलाड़ी तय हो चुके होंगे। इसलिए मैं तो यही कहना चाहूंगा कि कौन, कहां होगा यह कयास लगाने से बेहतर होगा कि आईपीएल के खत्म होने का इंतजार कर लिया जाए। उसके बाद ही आप इस स्थिति में होंगे की जान सकें कि देश के सर्वश्रेष्ठ 17 खिलाड़ी कौन हैं।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal