अजित पवार की जगह जयंत पाटिल को एनसीपी के विधायक दल का नया नेता चुना गया

महाराष्ट्र की राजनीति में जबर्दस्त गरमाहट आ गई है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता अजित पवार के बागी हो जाने के बाद शनिवार को एनसीपी ने अपने विधायकों का बैठक बुलाई और बड़ी कार्रवाई करते हुए अजित पवार को विधायक दल के नेता पद से हटा दिया. अजित पवार की जगह जयंत पाटिल को एनसीपी के विधायक दल का नया नेता चुना गया है.

शरद पवार के बेहद करीबी नेताओं में शुमार किए जाने वाले जयंत राजाराम पाटिल महाराष्ट्र की राजनीति में जाना-माना नाम है. वह इस्लामपुर वालवा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. वह पृथ्वीराज चव्हाण सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री रहे हैं. इससे पहले वह वित्त मंत्री और गृह मंत्री भी रहे हैं.

जयंत पाटिल का ताल्लुक एक बड़े राजनीतिक परिवार से है. राजाराम बापू पाटिल 1962 से 1970 और 1978 में महाराष्ट्र में मंत्री रहे हैं. 1984 में राजाराम के अचानक निधन के बाद जयंत को वापस स्वदेश आना पड़ा.

स्वदेश आने पर जयंत ने भी राजनीति में कदम रखा. इस्लामपुर वालवा विधानसभा क्षेत्र से पहली बार विधानसभा चुनाव लड़े.

महाराष्ट्र में कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की साझा सरकार (1999 से 2008) में वित्त मंत्री बनाए गए. यह गठबंधन सरकार पूरे 10 साल चली थी. जयंत के नाम महाराष्ट्र विधानसभा में 9 बजट पेश करने का रिकॉर्ड है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com