भारत सरकार ने मंगलवार को कहा कि उसके सही समय पर किए गए हस्तक्षेप से म्यामांर के रखाइन प्रांत में एक विद्रोही नस्ली समूह द्वारा बंधक बनाए गए पांच भारतीयों और एक सांसद समेत म्यामांर के पांच नागरिकों को छुड़ाया जा सका।
गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि म्यामांर के एक सांसद, दो स्थानीय ट्रांसपोर्टरों और दो समुद्री नौका परिचालकों के साथ पांच भारतीयों को अराकान सेना ने रविवार को बंधक बना लिया था। ये लोग चिन राज्य के पलेटवा से रखाइन प्रांत के क्यायुक्ता जा रहे थे।
सरकार ने कहा कि म्यांमार में तीन नवंबर को पांच भारतीय नागरिकों सहित म्यांमार के सांसद, दो स्थानीय ट्रांसपोर्टर्स और दो समुद्री नौका परिचालकों को अराकान आर्मी (विद्रोही समूह) ने पलेटवा से क्योक्तो जाते समय अपहरण कर लिया था।
भारत सरकार ने बताया कि एक भारतीय नागरिक की अराकान आर्मी की हिरासत में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है। रिहा कराए गए भारतीय नागरिकों सहित मृतक का शव सित्तवे (म्यांमार) पहुंच गया है और वह भारत पहुंचने के लिए आज यांगोन से रवाना होंगे।