Kia भारत का पांचवा सबसे बड़ा ब्रांड बन गया: ऑटो सेक्टर

ऑटो सेक्टर में सबसे देरी से एंट्री करने वाली कोरियाई कार कंपनी Kia आज भारत का पांचवा सबसे बड़ा ब्रांड बन गया है। बिक्री की बात करें, तो किआ ने Seltos SUV के दम पर खिताब हासिल किया है। किआ ने हर महीने 65.72 की रफ्तार से वृद्धि हासिल की है।
आंकड़ों की बात करें, तो पिछले 11 महीनों से मंदी की मार झेल रही ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री को थोड़ी राहत मिली है। अक्टूबर में ऑटो सेक्टर में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं अक्टूबर में बिक्री के मामले में मारुति टॉप पर रही। मारुति ने 1,39,2121 कारों की बिक्री की, जबकि ह्यूंदै ने 50,010 यूनिट, महिंद्रा ने 18,460 यूनिट, टाटा ने 13,169 यूनिट की बिक्री की।
वहीं कोरियन कार कंपनी किआ मोटर्स ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी किआ की 12,800 गाड़ियों की बिक्री की। अगस्त में सेल्टोस की 6,236 यूनिट बिकीं, जबकि सितंबर में यह आंकड़ा 7,754 यूनिट्स का रहा। किआ ने अपुनी एसयूवी सेल्टोस को इस साल अगस्त में लॉन्च किया था और कंपनी को अभी तक 50 हजार से ज्यादा एसयूवी की बुकिंग मिल चुकी है। पहले दिन ही कंपनी को 6,000 सेल्टोस की बुकिंग मिली थी।
किआ सेल्टोस को वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर 2020 के लिए भी नॉमिनेट किया गया है। सेल्टोस की कीमत 9.69 लाख रुपये से 16.99 लाख रुपये तक है। किआ सेल्टोस टेक लाइन और जीटी लाइन ट्रिम में आती है। वहीं इसमें तीन इंजन और चार ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है। खास बात यह है कि सेटोस में UVO कनेक्ट टेक्नोलॉजी मिलती है, जिसमें 37 कनेक्टिंग फीचर दिये गए हैं, जिन्हें इसमें लगे वोडा ई-सिम कार्ड के जरिये एक्सेस किया जा सकता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com