ताजमहल परिसर में एयर प्यूरीफायर वैन को तैनात किया गया: यूपी

आगरा को ताजनगरी का नाम देने वाला ताजमहल पूरी दुनिया में अपनी खूबसूरती के जाना जाता है पर इन दिनों ताजमहल की धुंध के बादल छाए हुए हैं. प्रदूषण और धुंध के कारण ताजमहल का साफ दीदार नहीं हो पा रहा है और सैलानियों को भी परेशानी हो रही है, जिसके मद्देनजर अब वहां एयर प्यूरीफायर वैन लगाई गई है ताकि पर्यटकों को शुद्ध हवा मिल सके.

उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (यूपीपीसीबी) ने ताजमहल परिसर में एयर प्यूरीफायर वैन को तैनात किया है. ये वैन 300 मीटर के दायरे में आठ घंटे अंदर 15 लाख क्यूबिक मीटर हवा को शुद्ध कर सकती है.

यूपीपीसीबी के क्षेत्रीय अधिकारी भुवन यादव ने बताया, “हवा की गुणवत्ता में लगातार गिरावट को देखते हुए, ताजमहल के पश्चिम गेट पर एक मोबाइल एयर प्यूरीफायर वैन तैनात की गई है.”

 

यूपीपीसीबी के एक अधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन, आगरा नगर निगम और यूपीपीसीबी ने दूरसंचार ऑपरेटर वोडाफोन-आइडिया के साथ मिलकर कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी प्रयासों के तहत दो एयर प्यूरीफायर वैन को प्रदूषण से निपटने के लिए शहर में लाने की पहल की है.

धुंध और प्रदूषण से मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है. ज्यादा प्रदूषण वाले इलाकों के स्थानीय निवासी अपने घरों में भी मास्क पहनने हुए हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com