देश के शहरों में बिगड़ती आबो-हवा के बीच सरकार को सता रही लोगों की सेहत की चिंता….

देश के शहरों में बिगड़ती आबो-हवा के बीच सरकार को लोगों की सेहत की चिंता सता रही है। यही कारण है, प्रदूषण पर रोकथाम के इंतजामों के साथ ही उससे पनप रहीं तमाम नई बीमारियों, मानव स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव आदि के आकलन में जुट गई है। इसके लिए चिकित्सा संस्थानों की मदद से ‘नेशनल इन्वायरमेंटल हेल्थ प्रोफाइल स्टडी’ शुरू की जा रही है। उप्र के कानपुर समेत देश के 20 शहरों में गहन अध्ययन होगा, जिसकी रिपोर्ट के बाद बीमारियों से निपटने का रोडमैप भी तैयार किया जाएगा। दिल्ली स्थित एम्स को नोडल सेंटर बनाया गया है।

प्रदूषण से मानव स्वास्थ्य पर पड़ रहे दुष्प्रभावों का यह आकलन केंद्रीय पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय करा रहा है। इसके लिए उन्होंने चिकित्सा संस्थानों के डॉक्टरों की मदद ली है। कानपुर की जिम्मेदारी केजीएमयू लखनऊ को सौंपी गई है। यहां के रेस्परेटरी मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ. सूर्यकांत को सेंटर इंचार्ज बनाया गया है। इसी तरह अन्य शहरों में डॉक्टर नियुक्त किए गए हैैं।

दो वर्ष होगी स्टडी, एम्स भेजेंगे डाटा

पर्यावरण, वन एवं जलवायु मंत्रालय के साइंटिस्ट डॉ. सतीश चंद्र गढ़कोटी ने सभी राज्यों में इस बाबत पत्र भेजा है। इसमें स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड व पॉल्यूशन कंट्रोल कमेटी को नेशनल इन्वायरमेंटल हेल्थ प्रोफाइल स्टडी में मदद के निर्देश दिए हैं। डॉ. सूर्यकांत के मुताबिक, यह अध्ययन दो वर्ष तक चलेगा। इसके बाद संग्रह किया गया डाटा सभी केंद्र दिल्ली एम्स को भेज देंगे, जो भविष्य की हेल्थ पॉलिसी बनाने में मददगार होगा।

एक किमी के दायरे में होगा सर्वेक्षण

डॉ. सूर्यकांत के मुताबिक, चयनित शहरों में सर्वेक्षण के लिए बजट जारी कर दिया गया है। वहां एक रिसर्च असिस्टेंट, तीन पीएफटी टेक्नीशियन व एक डाटा इंट्री ऑपरेटर की तैनाती होगी। पीएफटी मशीन से हेल्थ प्रोफाइल स्टडी होगी। यह मशीन पल्मोनरी फंक्शन टेस्ट में कारगर है। कानपुर में यह सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। वहां के रिसर्च असिस्टेंट डॉ. रवि यादव के मुताबिक, कानपुर में चार पॉल्यूशन मॉनिटङ्क्षरग स्टेशन हैं। इनके एक किमी के दायरे में निवास करने वाले लोगों की हेल्थ प्रोफाइल जुटाई जाएगी। यहां के एयर क्वॉलिटी इंडेक्श का भी लेंगे।

इन शहरों में होगा अध्ययन

दिल्ली, लुधियाना, कानपुर, रायपुर, गुहाटी, पटना, धनबाद, भुवनेश्वर, कोलकता, शिलांग, बंगलुरु, हैदराबाद, विशाखापत्तनम, चेन्नई, त्रिरुवंतपुरम, अहमदाबाद, मुंबई, जयपुर, भोपाल, पणजी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com