भारत व बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले पहले टी20 मैच से ठीक पहले टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आई। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शुक्रवार को प्रैक्टिस के दौरान टी20 टीम के कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हो गए। रोहित शर्मा नेट में अभ्यास के दौरान थ्रोअर नुआन की गेंद पर चोटिल हुए।
रोहित शर्मा को गेंद उनकी बाईं जांघ में लगी और वो तुरंत ही अभ्यास छोड़कर मैदान से बाहर हो गए। चोट लगने के बाद उन्होंने तुरंत बर्फ से सिकाई कराई। हालांकि उनकी चोट कितनी गंभीर है इसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टी20 टीम के कप्तान बनाए गए हैं। टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है। भारत और बांग्लादेश के बीच दिल्ली में रविवार को पहला टी20 मैच खेला जाएगा।
भारतीय टीम को इस मैच से पहले दो दिन कोटला मैदान पर अभ्यास करना है जिसका आज पहला दिन था। हालांकि पहले ये आशंका जताई जा रही थी कि प्रदूषण की वजह से टीम इंडिया आउटडोर अभ्यास से दूर रहेगी पर ऐसा कुछ नहीं हुआ और टीम इंडिया ने यहां पर अभ्यास किया।