भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली के डे नाइट टेस्ट के भारत में कराने के फैसले ने नया इतिहास

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के डे नाइट टेस्ट के भारत में कराने के फैसले ने नया इतिहास रचा है। इस फैसले के बाद अब भारत भी उन टीमों कि लिस्ट में शुमार हो जाएगा जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट के इस नए रोमांच में शिरकत की है। साल 2015 में नवंबर में पहली बार इंटरनेशनल डे नाइट टेस्ट मैच खेला गया था लेकिन तब से अब तक सिर्फ 11 मैच ही खेले जा सके हैं।

भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच 22 से 26 नवंबर के बीच कोलकाता के इडेन गार्डन्स मैदान पर डे नाइट टेस्ट (Day Night Test) मैच खेला जाएगा। इस मैच का महत्व इसलिए भी है कि टीम इंडिया पहली बार कोई डे नाइट टेस्ट मैच खेलेगी और इसका आयोजन भारत में किया जाना है। भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाने वाला यह मुकाबला 12वां डे नाइट टेस्ट होगा इससे पहले कुल 11 ऐसे टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। चलिए आपको बताते हैं कौन-कौन सी टीमों के बीच खेला जा चुका है डे नाइट टेस्ट मैच।

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने किया था आगाज

पहले डे नाइट टेस्ट मैच को साल 2015 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड (Australia vs New Zealand) की टीम के बीच खेला गया था। यह मैच ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में 27 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच खेला गया था। मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में 3 विकेट से जीत हासिल की थी।

भारत डे नाइट टेस्ट की मेजबानी करने वाली 7वीं टीम

अब तक ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज डे नाइट टेस्ट की मेजबानी कर चुकी है। कोलाकाता टेस्ट मैच के बाद भारत ऐसा करने वाला सातवां देश बन जाएगा। अब तक सबसे ज्यादा ऑस्ट्रेलिया ने डे नाइट टेस्ट मैच का मेजबानी की है। वहीं पाकिस्तान इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर है।

मेजबानी में ऑस्ट्रेलिया नंबर वन

सबसे ज्यादा डे नाइट टेस्ट की मेजबनी ऑस्ट्रेलिया ने की है। अब तक 5 बार डे नाइट टेस्ट मैचों की मेजबानी कर चुका है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान, इंग्लैंड और श्रीलंका की टीम की डे नाइट टेस्ट में मेजबानी की है। पाकिस्तान ने यूएई में वेस्टइंडीज और श्रीलंका की टीम डे नाइट टेस्ट में मेजबानी की है।

अब तक खेले गए 11 डे नाइट टेस्ट मैच

ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूीजलैंड 27 नवंबर से 1 दिसंबर 2015

पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज 13 से 17 अक्टूबर 2016

ऑस्ट्रेलिया बनाम साफथ अफ्रीका 24 से 28 नवंबर 2016

ऑस्ट्रेलिया बनान पाकिस्तान 15 से 19 दिसंबर 2016

इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज 17 से 21 अगस्त 2017

पाकिस्तान बनाम श्रीलंका 6 से 10 अक्टूबर 2017

ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड 2 से 6 दिसंबर 2017

साउथ अफ्रीका बनाम जिम्बाब्वे 26 से 29 दिसंबर 2017

न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड 22 से 26 मार्च 2018

वेस्टइंडीज बनाम श्रीलंका 23 से 27 जून 2018

ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका 24 से 28 जनवरी 2019

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com