शेयर बाजार में मंगलवार को कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ हुई है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 209 अंक बढ़कर 39,267 पर खुला. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 60 अंक मजबूत होकर 11,643.95 पर खुला. इसके बाद कई सकारात्मक खबरें आने से दोपहर तक सेंसेक्स में तेजी जारी रही और 2.15 बजे तक सेंसेक्स 665 अंक बढ़कर 39,915 पर तक पहुंच गया. निफ्टी भी 176 अंक चढ़कर 11,803 पर पहुंच गया
मीडिया में ऐसी खबर है कि सरकार शेयर कारोबार से जुड़े टैक्सेज में भारी कटौती कर सकती है. इसको लेकर बाजार का सेंटिमेंट मजबूत होने लगा. खबरों में कहा गया है कि लांग टर्म कैपिटल गेन्स (LTCG)टैक्स, सिक्यूरिटीज ट्रांजैक्शन टैक्स (STT) और डिविडेंड डिस्ट्रिब्यूशन टैक्स (DTT) की प्रधानमंत्री कार्यालय और वित्त मंत्रालय, नीति आयोग द्वारा समीक्षा की जा रही है और इनमें बदलाव किए जा सकते हैं.
इसके अलावा कंपनियों के तिमाही नतीजे भी बेहतर आ रहे हैं. एसबीआई, टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई के नतीजों ने बाजार के सेंटिमेंट में सुधार किया है.
सुबह 10.35 बजे तक ही सेंसेक्स 39,547 पर पहुंच गया था. इस तरह सुबह के स्तर से इसमें 280 अंकों की मजबूती आ गई और शुक्रवार के बंद स्तर से 490 अंक की बढ़त हो चुकी थी. कारोबार के दौरान निफ्टी 11,770 पर पहुंच गया था.