India vs South Africa 3rd Test Rohit Sharma Six World Record: भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ चार पारियों में अब तक 17 छक्के जड़ दिए हैं।
वनडे और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के सबसे सफल सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने दिखा दिया है कि वे टेस्ट क्रिकेट में भी दमदार ओपनिंग बैट्समैन बनेंगे। दाएं हाथ के बल्लेबाज रोहित शर्मा ने बतौर ओपनर अपने पहले मैच में 13 छक्के जड़े थे। दूसरे मैच की इकलौती पारी में जल्दी आउट हो गए, लेकिन तीसरे मैच की पहली पारी में एक बार फिर रोहित शर्मा के बल्ले ने आग उगली। रोहित शर्मा ने अपना शतक भी छक्के के साथ पूरा किया, लेकिन इससे पहले ही वे एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके थे।
एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के
32 वर्षीय रोहित शर्मा एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर के नाम दर्ज था।
हेटमायर ने बांग्लादेश के खिलाफ पिछले साल एक टेस्ट सीरीज में कुल 15 छक्के जड़े थे, जिसे रोहित शर्मा ने अब पार कर लिया है। रोहित के लिए बतौर ओपनर ये पहली टेस्ट सीरीज है, जिसमें वे तूफानी अंदाज में नज़र आ रहे हैं।
रोहित शर्मा – 17 छक्के(साउथ अफ्रीका खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 101 रन तक)
शिमरोन हेटमायर- 15 छक्के बनाम बांग्लादेश 2018
हरभजन सिंह – 14 छक्के बनाम न्यूजीलैंड 2010
इसके अलावा हिटमैन रोहित शर्मा आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी सबसे ज्यादा छक्के जड़ चुके हैं। इस मामले में रोहित ने इंग्लैंड टीम के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होने एशेज सीरीज के पांच मैचों में 13 छक्के जड़े थे। इतने छक्के रोहित शर्मा ने विशाखापत्तनम टेस्ट मैच की दोनों पारियों में जड़ दिए थे।