कंगाली के दौर से गुजर रहे पाकिस्तान की ट्रेनें भी अब सीधे अमेरिका लॉस एंजेलिस रवाना हो रही हैं। आपको भी इस बात का यकीन नहीं हो रहा ना? जी हां, लेकिन यहां मसला अलग है, क्योंकि यह सब पाकिस्तान रेलवे की लापरवाह कार्यप्रणाली की वजह से हो रहा है। दरअसल, पाकिस्तान रेलवे की ट्रेनों के डिस्पले बोर्ड पर गलत जानकारी अंकित की जा रही हैं। इसके चलते डिस्पले बोर्ड पर लॉस एंजिलिस लिखा हुआ दिखाई देने लगा।
डिस्पले बोर्ड पर लिखा लॉस-एंजिलिस को देखते ही वहां खड़े लोगों ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया और पाकिस्तान रेलवे की लापरवाही को उजागर करते हुए उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई। वीडियो में एक शख्स की आवाज आ रही है, जिसमें वह कहता है, “पाकिस्तान रेलवे ने काफी तरक्की कर ली है। ट्रेन में बैठे लोग बगैर वीजा के अमेरिका जा रहे हैं।”
रोचक बात तो ये है कि पाकिस्तान रेलवे की इतनी बड़ी लापरवाही पर वहां के रेलवे मंत्री शेख राशिद अहमद ने कह डाला कि इंशाल्लाह, हम लॉस एंजेलिस तक भी पहुंचेंगे। रेलवे की लापरवाही पर कार्रवाई करने के बजाए उनकी तरफ से इस तरह के बयान आने पर भी उनकी खूब आलोचना हो रही है।
Enroute to Los Angeles via Sukkur. Pakistan railways taking giant leaps.. pic.twitter.com/j9UdNZR8lO
— Naila Inayat (@nailainayat) October 6, 2019