घरेलू कार्य से कोरकोमा जंगल गई युवती पर अचानक भालू ने हमला कर दिया। इसी बीच युवती के बड़े भाई ने भालू के ऊपर साइकिल चढ़ा दी। युवक के साहस और सूझबूझ से भालू डरकर भाग गया। हालांकि इस दौरान युवती घायल हो गई। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है। घटना की सूचना वन विभाग को दी गई है।
रजगामार चौकी अंतर्गत ग्राम कोरकोमा निवासी कुमारी मनीषा (18) सुबह लगभग 9 बजे घरेलू कार्य से स्थानीय जंगल गई हुई थी। इसी दौरान मनीषा को जंगल किनारे एक भालू मिल गया, जिसने मनीषा पर हमला कर दिया। भालू के हमले से बचकर मनीषा मदद के लिए आवाज लगाने लगी। इसी दौरान जंगल मार्ग में साइकिल से गुजर रहे उसके बड़े भाई ने मनीषा के चीखने की आवाज सुनी।
बहन की आवाज सुनकर वह जंगल की ओर साइकिल से भागा, उसने देखा कि एक भालू मनीषा पर हमला कर रहा है। भाई ने आव देखा न ताव और तेज रफ्तार साइकिल भालू के ऊपर चढ़ा दी। इससे भालू डर गया और जंगल की ओर भाग निकला। भालू के हमला करने से पहले ही भाई ने अपनी बहन को बचा लिया, लेकिन भालू के हमले से बचने के प्रयास में मनीषा को भालू के नाखूनों से चोटें आई है, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना वन विभाग को दे दी गई।
घटना की सूचना पर वन विभाग के कर्मचारी जिला अस्पताल पहुंचकर मनीषा को 500 रुपए की तत्काल राशि प्रदान की। गांव में भाई द्वारा बहन को बचाए जाने की चर्चा हो रही है। उल्लेखनीय है कि ग्रामीण क्षेत्रों में पूर्व में भी भालू के हमले से अनेक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं।