अमेरिका के मैनहट्टन में बुधवार को न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी लांगोन मेडिकल सेंटर की इमारत में भीषण आग लग गई। आग से फैले काले धुंए को कई किलोमीटर दूर तक देखा जा सकता था।
स्थानीय दमकल विभाग के मुताबिक, एनवाईयू मेडिकल सेंटर की पांचवी मंजिल पर अचानक ही दो फायर अलार्म बजने लगे और देखते ही देखते आग फैलती चली गई।
न्यूयॉर्क दमकल विभाग के मुताबिक, 911 पर पुलिस को सूचना देने के बाद दमकलकर्मी घटनास्थल पर पहुचे। फिलहाल, आग पर काबू पा लिया गया है। हालांकि, अभी तक आग लगने के सही कारणों का पता नहीं लगाया जा सका है।