प्रधानमंत्री मोदी का डिजिटल इंडिया रेलवे में तेजी के साथ अपना पैर पसार रहा है। लोगों को डिजिटल बनाने और रुझान बढ़ाने के लिए रेलवे ने भी अपनी कवायद तेज कर दी है।
रेलमंत्री की मंशा के अनुरूप छोटे-बड़े सभी रेलवे स्टेशनों पर वाइफाइ की सुविधा उपलब्ध कराने की योजना परवान चढऩे लगी है। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने भी 234 स्टेशनों पर यह सुविधा देने का लक्ष्य निर्धारित कर लिया है।
एक घंटे मिलेगा तेज नेटवर्क
सुविधा के लिए यात्रियों को अपने मोबाइल को वाइफाइ नेटवर्क से कनेक्ट करना होगा। यह सुविधा सिर्फ स्टेशन परिसर में मिलेगी। एक घंटे ही तेज नेटवर्क मिलेगा। फिलहाल पूर्वोत्तर रेलवे में एवन और ए के बाद बी कटेगरी के स्टेशनों पर भी वाइफाइ सिस्टम लगाने की प्रक्रिया तेज हो गई है।
इन स्टेशनों पर शुरू हो गई सुविधा
गोरखपुर, लखनऊ, छपरा और वाराणसी सहित 112 स्टेशनों पर यात्रियों को यह सुविधा मिलनी शुरू हो गई है। 148 स्टेशनों पर उपकरण आदि लगाए जा रहे हैं। शेष स्टेशनों पर भी सिस्टम लागू करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। नए वर्ष में निर्धारित सभी स्टेशनों पर वाइफाइ की सुविधा मिलने लगेगी। पूर्वोत्तर रेलवे के तीनों मंडल में कुल 500 स्टेशन हैं। गोरखपुर जंक्शन पर तो 2015 से ही वाइफाइ की सुविधा मिल रही है।
लखनऊ मंडल के सर्वाधिक स्टेशनों पर मिल रही सुविधा
पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में सर्वाधिक 61 स्टेशनों पर वाइफाइ की सुविधा मिल रही है। वाराणसी मंडल में 37 और इज्जतनगर मंडल में 14 स्टेशनों पर लोग तेज नेटवर्क का आनंद उठा रहे हैं।
यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा देने के लिए स्टेशनों पर वाइफाइ की व्यवस्था की जा रही है। निर्धारित स्टेशनों पर तेजी के साथ सिस्टम स्थापित किए जा रहे हैं। जल्द ही सभी स्टेशनों पर लोगों को यह सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी।