आज की खास रेसिपी केसर रबड़ी है. यह स्वाद में तो बेहतरीन है. लेकिन इसे बनाने में समय लगता है. इसे हमेशा धीमी आंच में ही पकाना चाहिए. जिससे यह जलेगी नहीं और इसका स्वाद बरकरार रहेगा.
सामग्री
1.25 लीटर- फैट वाला दूध
3 बड़े चम्मच- चीनी
5-6- इलायची
12-15 – केसर के धागे
1 चम्मच- गुलाब जल या केवड़ा जल
बादाम और पिस्ता- स्वादानुसार
दूध को चलाते रहिये ताकि दूध जले नहीं। दूध में मलाई पड़ने लगे तो उसे चम्मच से पैन के किनारे करती जाइये।
इससे आपका दूध गाढा होता जाएगा।
उसके बाद इसमें 3 चम्मच शक्कर, केसर तथा इलायची मिला कर चलाइये।
जब दूध पक कर गाढ़ा हो जाए तब इसमें स्लाइस किये हुए बादाम और पिस्ते मिलाइये।
अब इसमें 1 छोटा चम्मच गुलाबजल मिला कर ठंडा या गरम सर्व कीजिये।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal