मास्टर जी ने पूछा- वो कौन सी ऐसी चीज है जो खींचने से छोटी होती है? पप्पू ने दिया धमाकेदार जवाब

पप्पू – अगर तीज और करवाचौथ जैसे व्रत नहीं होते तो पता है क्या होता? 

गप्पू – क्या होता? 

पप्पू – बहुत से लोग ये भूल गए होते कि
वो पत्नी के साथ रह रहे हैं या मालकिन के साथ…!!! 

संता – बाबा, मैं अपनी गलतियों के बारे में कैसे जान सकता हूं? 
.
.
.
बाबा – वत्स, तुम अपनी बीवी को बस उसकी एक गलती बता दो,
उसके बाद तो वो तुम्हारी ही नहीं बल्कि
तुम्हारे परिवार की भी गलतियां गिना देगी!!! 

एक बार बस के कंडक्टर ने एक बच्चे से पूछा-
तुम हर रोज दरवाजे के पास ही खड़े रहते हो,
तुम्हारा बाप चौकीदार है क्या? 

बच्चा बहुत ही शरारती था…

बोला – तुम हमेशा मुझसे पैसे मांगते रहते हो,
तुम्हारा बाप भिखारी है क्या…!!! 

पप्पू पड़ोसन की फोटो जूम करके देख रहा था…
तभी पीछे से बीवी ने कंधा थपथपाया और बोली – 
.
.
.
रहने दो इससे ज्यादा पास नहीं आएगी…!!!

मास्टर जी – बताओ कौन सी ऐसी चीज है,
जो खींचने से छोटी होती है? 
.
.
.
पप्पू – मास्टर जी बीड़ी और सिगरेट…!!! 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com