टीवी के पॉपुलर सेलेब्स डांस रियलिटी शो ‘नच बलिए 9’ में जल्द ही एक जोड़ी की एंट्री होने वाली है, इस एंट्री के लिए अब तक शो के एक्स कंटेस्टेंट्स और कई सेलेब्स के नाम सामने आ रहे हैं।

टीवी एक्ट्रेस उर्वशी ढ़ोलकिया और उनके एक्स बॉयफ्रेंड अनुज सचदेवा कुछ हफ्तों पहले ही शो से बाहर हुए हैं। उर्वशी ने शो से निकलने के बाद शो और जजों पर कई आरोप लगाए थे। बताया जा रहा है कि ये जोड़ी दोबारा शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री ले सकती है।
https://www.instagram.com/p/B0-GfEUp–w/?utm_source=ig_web_copy_link
शो के सबसे विवादित एक्स कपल विशाल आदित्य और मधुरिमा तुली ने पिछले हफ्ते ही शो छोड़ा था। मधुरिमा तुली और विशाल को शो में वापस बुलाने का सबसे बड़ा कारण इनके झगड़े हो सकते हैं। इस एक्स कपल के विवाद से शो की टीआरपी पर काफी अच्छा असर पड़ रहा था।
https://www.instagram.com/p/B1ydhEVFu8a/?utm_source=ig_web_copy_link
कुछ दिन पहले खबर थी की टिक-टॉक स्टार और एक्ट्रेस आशिका भाटिया और उनके एक्स बॉयफ्रेंड मंजुल खट्टर भी इस शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री ले सकते हैं। आपको बताते चलें कि दोनों के ब्रेकअप के बाद अब आशिका किसी दूसरे टिक टाक स्टार को डेट कर रही हैं। आशिका फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ में सलमान की बहन का भी रोल निभा चुकी हैं।
https://www.instagram.com/p/BvgpQOQAQcZ/?utm_source=ig_web_copy_link
‘कसौटी जिंदगी की 2’ से फेम हासिल करने वाली पूजा बनर्जी को इस शो में एंट्री लेने के लिए अप्रोच किया गया है, पूजा अपने पति संदीप के साथ शो में नज़र आ सकती हैं।
https://www.instagram.com/p/B0uxGIEHRw2/?utm_source=ig_web_copy_link
एक्ट्रेस चाहत खन्ना को उनके एक्स बॉयफ्रेंड के साथ शो में हिस्सा लेने के लिए मेकर्स द्वारा अप्रोच की गई थी लेकिन उन्होने साफ इनकार कर दिया। अब देखना ये होगा कि शो के एक्स कंटेस्टेंट शो का हिस्सा होंगे या कोई नई जोड़ी शो में जलवा दिखाएगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal