ख़त्म हुई पाकिस्तान की अकड़, अब भारत से खरीदेगा जीवन रक्षक दवाइयाँ

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटने के बाद से पाकिस्तान पहले ही बौखलाया हुआ है. लेकिन बीते एक महीने में पाकिस्तान की हेकड़ी धीरे-धीरे अब कम होने लगी है.

पाकिस्तान ने भारत से जीवन रक्षक दवाइयाँ खरीदने का मन बनाया है. पाकिस्तान में हुई जीवन रक्षक दवाइयों की कमी से हाल बेहाल हो रहे हैं. इसी बात को लेकर पाक PM इमरान ने दवाइयों की सप्लाई कराने की गुहार लगाईं है. पाकिस्तान ने भारत से जीवनरक्षक दवाओं के आयात को मंजूरी दी है.

पाकिस्तान की ओर से भारत को ताजे फल, सीमेंट, खनिज और अयस्क, तैयार चमड़ा, प्रसंस्कृत खाद्य, अकार्बनिक रसायन, कच्चा कपास, मसाले, ऊन, रबड़ उत्पाद, अल्कोहल पेय, चिकित्सा उपकरण, समुद्री सामान, प्लास्टिक, डाई और खेल का सामान निर्यात किया जाता था, जबकि भारत से निर्यात किए जाने वाले जिंसों में जैविक रसायन, कपास, प्लास्टिक उत्पाद, अनाज, चीनी, कॉफी, चाय, लौह और स्टील के सामान, दवा और तांबा आदि शामिल हैं.

पाकिस्तान बड़ी मात्रा में भारतीय दवाओं का आयात करता है. जीवन रक्षक दवाओं से लेकर सांप-कुत्ते के जहर से बचाने वाली दवाओं तक के लिए वह काफी हद तक भारत पर निर्भर है. पाकिस्तान ने 16 महीनों में भारत से 250 करोड़ रुपये से ज्यादा के रेबीजरोधी तथा विषरोधी टीकों की खरीदारी की थी.

भारत और पाकिस्तान के बीच 2017-18 में महज 2.4 अरब डॉलर का व्यापार हुआ, जो भारत का दुनिया के साथ कुल व्यापार का महज 0.31 फीसदी है और पाकिस्तान के ग्लोबल ट्रेड का 3.2 पर्सेंट. कुल द्विपक्षीय व्यापार में करीब 80 फीसदी हिस्सा पाकिस्तान में भारतीय निर्यात का है.

कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाए जाने की बौखलाहट में पाकिस्तान ने भारत के साथ बिजनस बंद करने का ऐलान तो कर दिया, लेकिन अपना यह फैसला उसके लिए फजीहत की वजह बन गया है. दवाइयों की कमी के कारण मजबूरी में उसे आंशिक व्यापार बहाली का कदम उठाना पड़ा.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com