रानू मंडल अब किसी के लिए भी अंजान नहीं हैं. पिछले कुछ समय के वे सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं और अपनी मधुर आवाज़ से लोगों के लिए प्रेरणा भी बनती जा रही हैं. कुछ समय पहले ये खबर सुनने में आई थी कि रानू मंडल ने बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को भी काफी प्रभावित किया है और सलमान ने उन्हें कीमती फ्लैट गिफ्ट किया है. मगर ताजा रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सलमान खान ने रानू मंडल को कोई गिफ्ट नहीं दिया है.

Ranaghat’s Amra Shobai Shoitan club के मेंबर, विक्की बिस्वास ने IANS को दिए गए इंटरव्यू में बताया- ‘हमारे क्लब के दो सदस्यों ने रानाघाट स्टेशन पर रानू का गाना शूट किया जो बाद में इंटरनेट पर खूब वायरल हुआ. उसी के बाद से हम रानू दी से संपर्क में हैं. हमने इस बारे में कुछ भी नहीं सुना कि सलमान खान ने रानू दी को 55 लाख का फ्लैट गिफ्ट किया है. सोशल मीडिया पर ये फेक न्यूज चल रही है.’
उन्होंने आगे कहा कि ‘सोशल मीडिया पर गिफ्ट को लेकर फेक न्यूज चल रही है. जैसा कि उन्होंने 15 लाख की कार खरीदी है या उन्हें बिग बॉस के लिए आमंत्रण मिला है या फिर हिमेश रेशमिया ने उन्हें गाना रिकॉर्ड करने के लिए 50 लाख रुपए दिए हैं. हां हम ये कह सकते हैं कि हिमेश जी ने रानू दी की बहुत मदद की है और उन्होंने मुंबई ट्रिप का खर्चा दिया था. मगर बाकी सारी खबरें जो गिफ्ट्स को लेकर चल रही हैं वो सभी अफवाह हैं.’
कुछ रिपोर्ट में ऐसी चर्चाएं चल रही थीं कि सलमान खान ने रानू को मुंबई शहर में 55 लाख का घर गिफ्ट किया है. इतना ही नहीं सलमान खान रानू की आवाज से इतना प्रभावित हैं कि अपनी आने वाली फिल्म दबंग 3 के लिए उनके साथ एक गाने की रिकॉर्डिंग करेंगे. हालांकि विक्की के बयान के बाद अब रानू से जुड़ी इस खबर पर भी सवालिया निशान लग गया है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal