सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) और इलाहाबाद बैंक ने अपने खुदरा कर्ज को रिजर्व बैंक के रेपो दर से जोड़ने की घोषणा की है। इससे इन बैंकों का कर्ज सस्ता हो सकता है। 27 अगस्त से प्रभावी पंजाब नेशनल बैंक की पीएनबी एडवांटेज स्कीम के तहत, नई योजना में ब्याज दर एमसीएलआर पर आधारित मौजूदा ब्याज दर की तुलना में 0.25 फीसद कम होगी।
पीएनबी ने एक बयान में कहा कि हाउसिंग लोन लेने वालों के लिए नई दरें 8.25% से 8.35% और कार लोन लेने वालों के लिए कर्ज की दर 8.65% होंगी। बैंक ने कहा कि मौजूदा ग्राहक मामूली शुल्क देकर रेपो आधारित ब्याज दर का विकल्प चुन सकेंगे।