पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान कश्मीर के मुद्दे पर हिंदुओं को अपने पक्ष में करने के लिए सिंध प्रांत के हिंदू बहुल क्षेत्र अमरकोट का दौरा करेंगे। इस दौरान वह एक रैली भी करेंगे। 31 अगस्त को होने वाली यह रैली क्षेत्र के मशहूर शिव मंदिर के समीप की जाएगी।
इमरान के इस दौरे को लेकर उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के सांसद लालचंद मल्ही ने एक वीडियो जारी किया है। इसमें मल्ही ने कहा, ‘प्रधानमंत्री इमरान खान हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यक समुदाय के प्रति समन्वय और एकजुटता व्यक्त करने के लिए अमरकोट आ रहे हैं।’
शिव मंदिर के पास होने वाली रैली को विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी और पाकिस्तान सरकार के अन्य मंत्री भी संबोधित करेंगे। जम्मू-कश्मीर को दो हिस्सों में बांटकर केंद्र शासित प्रदेश बनाने के भारत के फैसले का पाकिस्तान विरोध कर रहा है। इससे भारत-पाक के बीच तनाव की स्थिति है। कश्मीर मसले पर इमरान भारत के खिलाफ लामबंदी की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन उन्हें हर जगह मुंह की खानी पड़ी है।