भारत और मेजबान वेस्टइंडीज के बीच 22 अगस्त से दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला शुरू हो रहा है। एंटीगा और जमैका में खेले जाने वाले ये दो टेस्ट मैच आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा हैं।

वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में हारने के बाद वेस्टइंडीज दौरे पर आई भारतीय टीम के पास टी20 और वनडे के बाद टेस्ट सीरीज जीने का सुनहरा मौका है।
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड द्वारा आयोजित किए गए एक इवेंट में विराट कोहली ने टेस्ट सीरीज से पहले कहा है, “भारतीय टीम की गेंदबाजी में काफी सुधार हुआ है और अब यह बल्लेबाजों पर निर्भर करता है कि वे इसकी बराबरी कैसे कर सकते हैं।
मुझे नहीं लगता कि हम बल्लेबाजी स्तर पर खरे उतरे हैं, क्योंकि टेस्ट में बल्लेबाजी कनरा हमेशा मुश्किल काम होता है। टेस्ट चैंपियनशिप के साथ क्रिकेट का ये फॉर्मेट और भी कड़ा हो गया है, जहां प्रत्येक फैसला आपकी दीर्घकालीन योजनाओं के लिए मायने रखेगा।”
ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में खेलने को लेकर उत्साहित कप्तान विराट कोहली ने आगे कहा, “पिछले कुछ सालों में टेस्ट क्रिकेट में प्रतिस्पर्धा दोगुनी हो गई है। टेस्ट क्रिकेट को लेकर ये बेहद सही कदम सही समय पर उठाया गया है। लोग बातें कर रहे थे कि टेस्ट क्रिकेट मर रहा है, लेकिन अब यह खिलाड़ियों पर निर्भर है कि वे इस चुनौती को किस तरह से स्वीकार करते हैं।”
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal