टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम से छिन सकती है नंबर एक का स्थान, जानिए कैसे

आईसीसी के द्वारा जारी ताजा रैंकिंग में भारत ने टेस्ट क्रिकेट में नंबर एक के पोजिशन पर कब्जा जमाया है। मगर अब भारत का स्थान खतरे में है। भारत 113 अंकों के साथ टॉप पर है, वहीं न्युजीलैंड की टीम 111 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। दोनों में बहुत ही कम अंक का अंतर है। ऐसे में बुधवार से न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज शुरू होने वाली है। अगर न्युजीलैंड टीम श्रीलंका से दो टेस्ट मैचों की सीरीज जीत जाती है तो वह बड़ी छलांग लगाते हुए टॉप पर आ जाएगी।

इसी महीने भारत को भी वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। ऐसे में सीमित ओवर्स के वर्ल्ड कप के बाद दोनों टीमों ‌के बीच टेस्ट क्रिकेट में नंबर एक बनने की जंग देखने को मिलेगी। वहीं टेस्ट क्रिकेट की रैंकिंग में श्रीलंकाई टीम 94 अंकों के साथ छठें स्थान पर है। न्युजीलैंड के कप्तान विलियमसन की नजरें विश्व कप में दिल तोड़ देने वाली हार के बाद टेस्ट क्रिकेट में नंबर एक बनने पर है और ऐसे में एशियाई जमीं पर उनकी ताकत ‌स्पिनर्स ही होंगे।

लेफ्ट आर्म स्पिनर अजाज पटेल ने वार्म अप मैच में पांच विकेट लिए थे और वह दूसरे स्पिनर हो सकते हैं। न्यूजीलैंड और श्रीलंका बोर्ड प्रेसीडेंट इलेवन के बीच खेले गए मुकाबले का कोई रिजल्ट नहीं निकल पाया था। तीन दिवसीय इस मैच में सिर्फ एक ही दिन का खेल हो पाया और बाकी के दो दिन बारिश से प्रभावित रहे। एक दिन के खेल में श्रीलंकाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 323 रन बनाए थे, जिसके बाद खराब रोशनी के चलते खेल को जल्दी समाप्त कर दिया गया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com