Ind vs WI : भारत व वेस्टइंडीज के बीच पहला मुकाबला हुआ रद्द

भारत व वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला गयाना के प्रोवीडेंस स्टेडियम पर बारिश की वजह से पूरा नहीं खेला जा सका। बारिश की आंख-मिचौली के बीच इस मैच को आखिरकार रद्द कर दिया गया। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने 13 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 54 रन बनाए। इसके बाद बारिश की वजह से आगे का मैच पूरा नहीं हो पाया। 

गयाना में बारिश की वजह से इस मैच को निर्धारित समय से दो घंटे की देरी से शुरू किया गया और मैच को 43-43 ओवर का कर दिया गया। मैच शुरू भी हुआ लेकिन 5.4 ओवर के बाद एक बार फिर से बारिश शुरू हो गई और मैच के ओवर को घटाकर 34-34 ओवर का कर दिया गया। इसके बाद 13 ओवर तक खेल जारी रहा, लेकिन फिर ऐसी बारिश हुई कि अंपायर और मैच रेफरी को इसे रद्द करने का फैसला करना पड़ा। भारत व वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला अब 11 अगस्त को खेला जाएगा। 

वेस्टइंडीज की पारी, गेल रहे फ्लॉप

वेस्टइंडीज की तरफ से पारी की शुरुआत इविन लुईस और क्रिस गेल ने की। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 42 रन की साझेदारी हुई। इस साझेदारी को कुलदीप यादव ने तोड़ा। कुलदीप ने क्रिस गेल को चार रन पर बोल्ड कर दिया। गेल ने काफी खराब बल्लेबाजी की और उन्होंने 31 गेंदों पर चार रन बनाए। इस मुकाबले में इविन लुईस ने काफी अच्छी पारी खेली और 36 गेंदों पर दो चौके व तीन छक्कों की मदद से 40 रन बनाकर नाबाद रहे। वही साई होप भी छह रन बनाकर नाबाद रहे। 

भारत की तरफ से कुलदीप यादव को एकमात्र सफलता मिली और उन्होंने गेल का विकेट लिया। 

लोकेश राहुल को नहीं मिला मौका

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मैच में लोकेश राहुल को अंतिम ग्यारह में जगह नहीं दी गई। चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर को मौका दिया गया। कुलदीप यादव, मो. शमी, खलील अहमद, रवींद्र जडेजा अंतिम ग्यारह में शामिल किए गए और केदार जाधव को भी मौका मिला।  

भारत की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, मो. शमी, खलील अहमद। 

वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन

इविन लुईस, क्रिस गेल, शाई होप, निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमायर, रोस्टन चेज, जेसन होल्डर (कप्तान), कार्लोस ब्रेथवेट, फेबियन एलेन, शेल्डन कॉर्टरेल, केमार रोच। 

टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के वनडे सीरीज से पहले तीन मैचों टी 20 सीरीज में क्लीन स्वीप किया था और विराट की कप्तानी में इस सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया था। टी 20 सीरीज के बाद टीम इंडिया की नजर अब वनडे सीरीज पर है। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com