पाकिस्तान के आलीशान प्रधानमंत्री आवास को विवाह स्थल के तौर पर इस्तेमाल करने पर सोशल मीडिया पर लोगों ने पीएम इमरान खान का खूब मजाक उड़ाया। कई लोगों ने इसके लिए इमरान पर नाराजगी भी जताई। इंटरनेट पर वायरल शादी की तस्वीरों में इमरान खान भी दिख रहे हैं। लोगों ने लिखा कि पीएम ने अपने भव्य आवास को शिक्षण संस्थान बनाने के बजाय विवाह स्थल बना दिया।
गत तीन अगस्त को इस्लामाबाद स्थित प्रधानमंत्री आवास पर पीएम के सैन्य सचिव ब्रिगेडियर वसीम इफ्तिखार चीमा की बेटी अनाम की शादी आयोजित हुई थी। इस शादी में पीएम इमरान समेत कई हाई प्रोफाइल लोगों ने शिरकत की थी। इमरान ने पिछले साल कहा था कि वह विशाल प्रधानमंत्री आवास को शिक्षण संस्थान में तब्दील कर देंगे। लेकिन वहां शादी समारोह के आयोजन पर लोगों ने इमरान खान की खूब चुटकियां लीं।