Huawei Y9 Prime 7 अगस्त को सेल से पहले प्री-बुकिंग के लिए हुआ उपलब्ध

Huawei ने पिछले हफ्ते नए Y9 Prime को भारत में Rs 15,990 में लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन पहली सेल के लिए 7 अगस्त को उपलब्ध होगा। हालांकि, इससे पहले ऑफलाइन स्टोर्स जैसे की – क्रोमा, पूर्विका और अन्य पर फोन प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है। Huawei Y9 Prime सिर्फ एक वेरिएंट 4GB रैम और 128GB स्टोरेज में Rs 15990 की कीमत में उपलब्ध है। यह दो कलर वेरिएंट- सफायर ब्लू और एमराल्ड ग्रीन में मिलेगा। प्री-बुकिंग करने पर खरीदार को Huawei Sport BT headphones और Rs 4,598 का 15000 mAh का पॉवर बैंक फ्री मिलेगा। Amazon प्राइम मेंबर्स के लिए स्मार्टफोन खरीद के लिए 7 अगस्त से उपलब्ध होगा। बाकी सभी यूजर्स के लिए फोन अगस्त 8 12AM बजे से उपलब्ध होगा।

Huawei Y9 Prime लॉन्च ऑफर्स: इस फोन के लॉन्च ऑफर्स में Amazon 6 महीने की नो-कॉस्ट EMI ऑफर कर रहा है। इसी के साथ Amazon Pay पर Rs 500 का कैशबैक दे रहा है। इसी के साथ, Rs 1500 तक का एक्सचेंज ऑफर और SBI बैंक कार्ड के इस्तेमाल पर 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल रहा है। Huawei Y9 Prime 2019 को Rs 198 या Rs 299 का रिचार्ज करवाने पर आपको Rs 2200 कैशबैक और 125GB अतिरिक्त 4G डाटा भी मिलता है। कैशबैक को सिर्फ वाउचर्स के रूप में रिडीम किया जा सकता है। इसका इस्तेमाल आप MyJio ऐप के जरिये फोन रिचार्ज में कर सकते हैं।

Huawei Y9 Prime स्पेसिफिकेशन्स: फोन में 6.59 इंच का फुल व्यू डिस्प्ले के साथ 91 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो दिया गया है। हैंडसेट में ओक्टा-कोर Kirin 710F के साथ 4GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज दी गई है। कैमरा के मामले में, फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 16MP+8MP+2MP कैमरा सेंसर दिए गए हैं। फ्रंट में 16MP का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। Huawei Y9 Prime में 4000mAh की बड़ी बैटरी के साथ फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। फोन के रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com