Infinix S4 का नया वेरिएंट भारत में हुआ लॉन्च, Flipkart Freedom Sale में मिलेगा स्पेशल कीमत पर

Infinix S4 का भारत में नया वेरिएंट लॉन्च हुआ है। इससे पहले फोन का 3GB रैम और 32GB स्टोरेज मॉडल उपलब्ध था, जो इस साल मई में लॉन्च किया गया था। अब इसका नया वेरिएंट 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। नया वेरिएंट सेल पर Flipkart Big Freedom Sale में इंट्रोडक्टरी प्राइज में उपलब्ध होगा। Infinix S4 के मुख्य फीचर्स में मीडियाटेक हीलियो P22 SoC, 6.21 इंच डिस्प्ले, एंड्रॉइड 9 पाई सॉफ्टवेयर, 32MP सेल्फी सेंसर और 4000mAh की बैटरी सम्मिलित है।

 

Infinix S4 4GB रैम + 64GB स्टोरेज की भारत में कीमत: इस नए वेरिएंट की कीमत Rs 10999 है, लेकिन यह Flipkart Big Freedom Sale के दौरान 8 अगस्त से इंट्रोडक्ट्री कीमत Rs. 8,999 में मिलेगा। यह स्पेशल प्राइज इसके 3GB रैम मॉडल के जितना ही है। इसलिए कंपनी ने घोषणा की है की इसका बेस वेरिएंट सेल के दौरान Rs 7999 में उपलब्ध होगा। दोनों वेरिएंट्स ब्लू, पर्पल और स्पेस ग्रे कलर्स में उपलब्ध होंगे।

Infinix S4 स्पेसिफिकेशन्स: ड्यूल सिम फोन एंड्रॉइड पाई पर आधारित XOS 5.0 पर काम करता है। फोन में 6.21 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ 2.5D कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन में 2GHz मीडियाटेक हीलियो P22 ओक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 3GB/4GB रैम दी गई है। फोन में 32GB/64GB स्टोरेज के साथ 256GB तक एक्सपैंड करने का विकल्प मौजूद है। Infinix S4 के रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। उसमे 13MP स्नैपर, 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP कैमरा भी उपलब्ध है। रियर पर क्वैड-एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। Infinix S4 में 32MP सेल्फी कैमरा और स्क्रीन फ्लैश मौजूद है। फोन में पॉवर बैकअप के लिए 4000mAh की बैटरी दी गई है। फोन फेस अनलॉक और रियर फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com