ये खिलाड़ी बाएं हाथ की गेंदबाज़ी से, सफलता अर्जित करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने

भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर रवींद्र जडेजा ने वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में जो पारी खेली थी वो वर्षों तक क्रिकेट फैंस के जहन में रहेगा। जडेजा को इस मैच ने संजीवनी दे दी और वेस्टइंडीज दौरे के लिए उनका चयन टीम इंडिया में क्रिकेट तीनों प्रारूपों में हुआ।

रवींद्र जडेजा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी 20 मैच में कमाल की गेंदबाजी की और चार ओवर में 13 रन देकर एक विकेट चटकाया। इस एक विकेट को लेने के बाद रवींद्र जडेजा ने भारतीय क्रिकेट इतिहास में एक नया आयाम रच दिया। जडेजा भारत की तरफ से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ये मुकाम हासिल करने वाले पहले बाएं हाथ के स्पिनर बन गए हैं। 

जडेजा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पूरे किए 400 विकेट

रवींद्र जडेजा टीम इंडिया के बेहतरीन स्पिनरों में से एक हैं। बाएं हाथ के स्पिनर जडेजा का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रदर्शन भी अच्छा रहा है। अब वो इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बाएं हाथ के स्पिनर बन गए हैं। उनसे पहले ये कमाल किसी ने नहीं किया था। जडेजा के नाम पर अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में कुल 400 विकेट हो गए हैं। जडेजा ने ये मुकाम वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी 20 मैच में एक विकेट लेने के बाद हासिल किया। 

टीम इंडिया के बाएं हाथ के गेंदबाजों की बात की जाए तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज जहीर खान हैं। जहीर खान भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं। जहीर के नाम पर क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में कुल 610 विकेट हैं। अब दूसरे नंबर पर रवींद्र जडेजा आ गए हैं जिनके नाम पर अब तक कुल 400 विकेट हो गए हैं। जडेजा बाएं हाथ के स्पिनर के तौर पर इंटरनेशनल क्रिकेट में 400 विकेट पूरे करने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। 

जडेजा का क्रिकेट करियर

रवींद्र जडेजा के क्रिकेट करियर की बात की जाए तो उन्होंने अपने करियर में अब तक कुल 41 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम पर कुल 192 विकेट है। टेस्ट में उनका बेस्ट प्रदर्शन एक पारी में 48 रन देकर सात विकेट रहा है जबकि एक टेस्ट मैच में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 154 रन देकर दस विकेट रहा है। 

वनडे मैचों में भी रवींद्र जडेजा का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। 153 वनडे मैचों में उन्होंने अब तक कुल 176 विकेट चटकाए हैं और उनका बेस्ट प्रदर्शन 36 रन देकर पांच विकेट रहा है। वहीं टी 20 की बात की जाए तो उन्होंने अब तक 41 मैचों में कुल 32 विकेट चटकाए हैं। टी 20 में उनका बेस्ट प्रदर्शन 48 रन देकर तीन विकेट रहा है। अब तक क्रिकेट के उनके तीनों प्रारूपों के विकेटों को जोड़ा जाए तो ये आंकड़ा 400 पर पहुंच गया है। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com