भारत और वेस्टइंडीज के बीच शनिवार की रात 8 बजे से तीन मैचों की टी20 सीरीज शुरू हो रही है। इस टी20 सीरीज में कई ऐसे रिकॉर्ड हैं, जो टूटने वाले हैं। इसके अलावा कुछ वर्ल्ड रिकॉर्ड भी ऐसे हैं टूटने की कगार पर हैं। इस दौरान टीम इंडिया के क्लास बैट्समैन कहे जाने वाले केएल राहुल भी एक वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।
केएल राहुल के नाम टी20 इंटरनेशनल मैचों की 24 पारियों में 979 रन दर्ज हैं। अगर, आज (शनिवार, 3 अगस्त) केएल राहुल वेस्टइंडीज के खिलाफ 121 रन की पारी खेलते हैं तो वे पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम को पीछे छोड़कर सबसे कम पारियों में 1000 टी20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे।
केएल राहुल बाबर आजम के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने के काफी करीब हैं, लेकिन थोड़ी मुश्किल ये है कि केएल राहुल को आज देर से बल्लेबाजी करने का मौका मिलेगा। ऐसे में वे इतनी पड़ी पारी टी20 मैच में शायद ही खेल पाएं। इसके अलावा केएल राहुल भारत के सातवें ऐसे प्लेयर बन सकते हैं, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 1000 रनों का आकंड़ा पार किया है।
पाकिस्तान के विराट कोहली कहे जाने वाले बाबर आजम ने 26 पारियों में 1000 रन पूरे किए थे। इस मामले में बाबर आजम ने विराट कोहली को पीछे छोड़ा था, जिन्होंने 27 पारियों में साल 2015 में 1000 रन पूरे किए थे। अगर केएल राहुल आज 121 रन बनाते हैं तो वे इस माइलस्टोन को 25 पारियों में हासिल कर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट का नया इतिहास रच देंगे।
केएल राहुल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दो सेंचुरी जड़ चुके हैं। इसके अलावा आइपीएल में भी वे एक शतक लगा चुके हैं। ऐसे में लोकेश राहुल से उम्मीद होगी वे एक बार फिर से अपने स्कोर को थ्री डिजिट में समाप्त करें और ये वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कराएं। यहां तक कि इसी मैदान पर केएल राहुल वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक ठोक चुके हैं।