आइसीसी प्रतियोगिताओं में भाग लेने पर रोक लगने के बाद जिंबाब्वे के क्रिकेटर देश में इस खेल को बचाए रखने के लिए मुफ्त में खेलेंगे। इन खिलाडि़यों ने अगामी विश्व टी-20 क्वालीफायर्स में भाग लेने के लिए प्रतिबद्धता दिखाई है। महिला टी-20 क्वालीफायर्स के मैच अगस्त होंगे, जबकि पुरुषों के क्वालीफायर्स मुकाबले अक्टूबर में खेले जाएंगे।
टीम के एक वरिष्ठ खिलाड़ी ने कहा, ‘हम मुफ्त में खेलेंगे। हमें जब तक उम्मीद की किरण दिखेगी तब तक हम खेलना जारी रखेंगे। हमारा अगला मुकाबला क्वालीफायर्स में होगा। हम मुफ्त में खेलेंगे।’ जिंबाब्वे की पुरुष और महिला सीनियर टीम को पिछले दो महीने का भुगतान भी नहीं किया गया है और पुरुष टीम को हाल के नीदरलैंड्स और आयरलैंड के दौरे की मैच फीस भी नहीं दी गई है।
आइसीसी ने इस महीने जिंबाब्वे क्रिकेट को वैश्विक संस्था के संविधान का उल्लंघन करने के लिए तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया। आइसीसी संविधान किसी तरह के सरकारी हस्तक्षेप को स्वीकार नहीं करता है। इस निलंबन के बाद भी जिंबाब्वे की टीम द्विपक्षीय सीरीज में भाग ले सकती है, लेकिन आइसीसी की वित्तीय मदद के बिना उनके लिए मेजबानी करना मुश्किल होगा। भविष्य का दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) के मुताबिक जिंबाब्वे की टीम को अगस्त में अफगानिस्तान और अक्टूबर-नवंबर में वेस्टइंडीज की मेजबानी करनी है।