ऑस्ट्रेलिया में अगले साल 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक खेले जाने वाले आइसीसी टी-20 विश्व कप में भारतीय पर्यटकों को लुभाने के लिए अगले महीने विज्ञापन अभियान शुरू करेगा। इस अभियान के जरिये 34 लाख अमेरिकी डॉलर यानि करीब 23 करोड़ 39 लाख खर्च करने की योजना है। आइसीसी टी-20 पुरुष और महिला विश्व कप 2020 की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया को मिली है।

ऑस्ट्रेलिया के पर्यटन मंत्री साइमन बमिर्ंघम ने कहा कि नए अभियान से हम भारतीय पर्यटकों तक अपनी पहुंच और बढ़ाएंगे। भारत पहले से ही ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेजी से बढ़ता पर्यटन बाजार है। ये विश्व कप भारतीय प्रशंसकों के लिए ऑस्ट्रेलिया आकर अपनी टीम का हौसलाअफजाई करने का मौका होगा, जहां वे देश के विभिन्न शहरों और स्टेडियमों का दौरा कर सकेंगे।
ऑस्ट्रेलिया के खेल मंत्री रिचर्ड कोलबेक ने कहा कि आइसीसी टी-20 विश्व कप ऑस्ट्रेलिया को खेल और बड़े आयोजनों के वैश्विक स्थल के तौर पर स्थापित करेगा। इस दौरान 10 लाख प्रशंसकों के यहां आने की संभावना है। भारतीय फैंस अपने देश की टीम के साथ हर एक दौरे पर साथ चलते हैं। वहीं, अगर टी20 वर्ल्ड कप हो तो फिर प्रशंसक रुकने का नाम नहीं लेंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal