टीम इंडिया के हेड कोच समेत, सपोर्ट स्टाफ का ऐलान जल्द होगा, मौजूदा सपोर्ट स्टाफ को मिल सकती है जगह

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(BCCI) की कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स(CoA) ने तीन सदस्यों वाली कमेटी का गठन कर दिया है, जो टीम इंडिया के हेड कोच समेत बाकी सपोर्ट स्टाफ का चयन करेगी। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और महान खिलाड़ी कपिल देव की अगुवाई वाली इस कमेटी में हाल ही में अंशुमन गायकवाड़ को भी शामिल किया गया है। 

अंशुमन गायकवाड़ ने इस बात के भी संकेत दे दिए हैं कि टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच रवि शास्त्री एक और कार्यकाल के लिए टीम के साथ बने रहेंगे। कपिल देव, अंशुमन गायकवाड़ और शांता रंगास्वामी वाली क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी को फाइनल कर दिया गया है, जो बिना किसी हितों के टकराव के टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ का चयन करने वाले हैं। 

अंशुमन गायकवाड ने कहा है कि रवि शास्त्री की भूमिका पर कुछ ज्यादा सोच विचार करने की जरूरत नहीं हैं। साल 1997 से 1999 तक टीम इंडिया के हेड कोच रहे अंशुमन गायकवाड़ ने कहा है, “इमानदारी से परिणामों के आधार पर कहूं तो उन्होंने अच्छा काम किया है। रवि शास्त्री के अलावा बाकी सपोर्ट स्टाफ के लिए खाली पद हैं, जिन पर BCCI के मानकों के अनुसार फैसला लिया जाएगा।” 

रवि शास्त्री एंड कंपनी का कार्यकाल वेस्टइंडीज दौरे तक बढ़ा दिया है। इसी बीच बीसीसीआइ ने टीम इंडिया के हेड कोच, बैटिंग कोच, बॉलिंग कोच, फील्डिंग कोच, फीजियोथेरेपिस्ट, स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच और एडमिनिस्ट्रेटिव मैनेजर के पद के लिए वैकेंसी निकाली है। इन पदों के लिए बीसीसीआइ के पास तमाम आवेदन पहुंच रहे हैं।  

गायकवाड़ ने ये भी कहा है कि हम उस उम्मीदवार पर ज्यादा ध्यान देंगे जो टीम के हित के लिए क्या अच्छा कर सकता है इस बात की समझ रखता हो। पूर्व क्रिकेटर और कोच अंशुमन गायकवाड़ कहते हैं, “बाहर से जैसा लगता है कि सपोर्ट स्टाफ का चुनाव करना आसान है, इतना है नहीं। ये काफी कठिन है। छोटी-छोटी चीजों पर भी ध्यान देना होता है। देखना होता है कि इनका और कप्तान के साथ-साथ टीम का कैसा संतुलन होगा।” सीएसी सदस्य अंशुमन गायकवाड़ ने आखिर में इस बात पर भी जोर दिया कि हमें जो टीम के लिए अच्छा लगेगा उसी का चयन करेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com