भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का एलान…

भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने अपने 14 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। इस टीम में क्रिस गेल को शामिल किया गया है।

गेल को भारत के खिलाफ टी 20 मैचों की सीरीज के लिए कैरेबियाई टीम में जगह नहीं दी गई थी। इस टीम में बायें हाथ के बल्लेबाज जॉन कैंपबेल, रोस्टन चेज और कीमो पॉल की वापसी हुई है। दूसरी तरफ सुनील एम्ब्रिस, डेरेन ब्रावो, शैनन गैब्रियल और एश्ले नर्स टीम में नहीं चुने गए हैं।

जेसन होल्डर की अगुवाई वाली वेस्टइंडीज टीम में शिमरोन हेटमायर और क्रिस गेल जैसे धाकड़ बल्लेबाज हैं। विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करने वाले निकोलस पूरन से काफी उम्मीदें रहने वाली हैं। गेंदबाजी में ओशेन थॉमस और केमार रोच जैसे तेज गेंदबाज मौजूद हैं।

टीम के चयन पर वेस्टइंडीज क्रिकेट के मुख्य कोच फ्लॉयड रीफर ने कहा कि टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का मिश्रण है। कीमो पॉल, जॉन कैंपबेल और रोस्टन चेज के आने से टीम का संतुलन और बढ़ेगा। इस टीम में विश्व कप खेलने वाले ज्यादातर खिलाड़ी शामिल हैं। क्रिस गेल के बारे में उन्होंने कहा कि वो टीम के लिए काफी अहम प्लेयर हैं और उनके पास अनुभव का भंडाल है। उनके साथ ड्रेसिंग रूम साझा करना शानदार है। 

क्रिस गेल, वेस्टइंडीज की टीम के दूसरे सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने अब तक 297 मैच खेले हैं, और 10393 रन बनाए हैं। वह विंडीज की ओर से दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उनसे आगे पूर्व कप्तान ब्रायन लारा है, जिन्होंने 299 मैचों में 10405 रन बनाए हैं। गेल 13 रन बनाते ही वेस्टइंडीज की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। 

भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज की वनडे टीम-

जॉन कैंपबेल, एविन लुईस, शिमरोन हेटमायर, निकोलस पूरन, रोस्टन चेज, फेबियन एलेन, कार्लोस ब्रेथवेट, कीमो पॉल, क्रिस गेल, शेल्डन कॉट्रेल, ओशेन थॉमस, शाई होप, जेसन होल्डर (कप्तान), केमार रोच।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com