इस पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर को नौकरी गंवानी पड़ी, टीम इंडिया के खिलाफ बयान देने की वजह से..

आईसीसी वनडे विश्व कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं रहा था और ये टीम सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाई थी। टीम के प्रदर्शन पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटरों ने जमकर अपनी प्रतिक्रिया दी और खूब आलोचना भी की।

टीम की आलोचना करने में पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज बासित अली भी थे जिन्होंने विश्व कप को ही फिक्स बता दिया था। बासिल अली के उस बयान पर अब पीसीबी ने उन्हें फटकार लगाई है साथ ही उन्हें कोचिंग देने से भी रोक दिया है। बासित अली कराची में पीसीबी की टीमों को पार्ट टाइम कोचिंग देते हैं। 

इस मामले पर बासित अली का कहना है कि उन्हें बोर्ड की तरफ से ऐसी कोई सूचना नहीं दी गई है। बासित अली ने विश्व कप के दौरान टीम इंडिया के खिलाफ भी अजीब सा बयान दिया था। उन्होंने एक चर्चा में कहा था कि पाकिस्तान की टीम को अपने मैच जीत जाएगी, लेकिन उसे बड़ा खतरा भारतीय टीम से है जो श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ जान बूझकर खराब खेलेगी और अपने मुकाबले हार जाएगी। बासिल अली के इस बयान से पूरा क्रिकेट जगत सन्न रह गया था।

बासिल अली ने इशारों में ये भी कह दिया था कि कंगारू टीम भी जान बूझकर भारत से हारी। उन्होंने ये भी आरोप लगाया था कि 1992 विश्व कप में न्यूजीलैंड की टीम जानबूझकर पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल में हार गई थी। बासिल अली के इन बयानों की वजह से वो काफी सुर्खियों में आ गए थे और उनकी इन बातों से सबको बहुत हैरानी भी हुई थी। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com