सेंसेक्स 300 अंक उछला, शुरुआती कारोबार में भारी तेजी, जानिए किन शेयरों में आया उछाल

आज गुरुवार को शेयर बाजार में भारी उछाल देखने को मिला है। शुरुआती कारोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स करीब 270 अंकों की बढ़त के साथ और निफ्टी करीब 70 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स आज 87.37 अंकों की बढ़त के साथ 37,935.02 पर खुला। बाजार खुलने के बाद खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स अधिकतम 38,110.63 अंकों तक गया। उधर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी आज करीब 19 अकों की बढ़त के साथ 11,290.40 पर खुला। बाजार खुलने के बाद खबर लिखे जाने तक यह अधिकतम 11,347.95 अंकों तक गया।

आज 9 बजकर 42 मिनट पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 273.54 अंकों की बढ़त के साथ 38,118.91 पर कारोबार कर रहा था। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 9 बजकर 41 मिनट पर 72.70 अंकों की बढ़त के साथ 11,344 अंकों पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी की 50 कंपनियों में से 40 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर और 10 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर कारोबार करते दिखे।

इन कंपनियों के शेयरों में दिखी तेजी
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की 50 कंपनियों में से सबसे अधिक तेजी Bharti Infratel Limited, CIPLA, IndusInd Bank Limited, Vedanta Limited और Sun Pharmaceutical Industries Limited के शेयरों में देखी जा रही है।

इन कंपनियों के शेयरों में दिखी गिरावट
वहीं, निफ्टी 50 में शामिल कंपनियों में से TATA MOTORS, IOC, Bharat Petroleum Corporation Limited, COAL INDIA और KOTAK BANK कंपनियों के शेयरों में आज सबसे ज्यादा गिरावट देखी जा रही है।

भारतीय रुपया
आज गुरुवार को डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये के मूल्य में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आज भारतीय रुपया एक डॉलर के मुकाबले अपनी पुरानी कीमत 68.98 रुपये पर ही बना हुआ है। बुधवार को रुपया एक डॉलर के मुकाबले 68.98 रुपये पर बंद हुआ था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com