सेक्स के दौरान महिलओं के योनि में होने वाले दर्द की समस्या को डिसपेरुनिया कहते हैं I डिसपुरेनिया को हम दो तरह से समझ सकते हैं एक जिसमे सेक्स के बाद योनि में दर्द होता है और दूसरा जिसमे सेक्स के दौरान योनि में दर्द होता है ज्यादातर मामलों में महिलाए अपनी समस्या के बारे में झिझकती है …
आइये जानते है क्या है डिसपेरुनिया
डिसपेरुनिया का दर्द अलग-अलग तरीके से हो सकता है-
*टैंपोन के यूज़ से दर्द होना
*जलन, इचिंग के साथ दर्द हो
*चुभने वाला तेज दर्द जैसा कि आमतौर पर माहवारी के दौरान होता है
*सेक्स के पहले या बाद में दर्द
*पेल्विक एरिया में सेक्स करते वक्त दर्द.
*वैजाइना के अंदर, युरेथरा, या ब्लैडर में दर्द.
* सेक्सुअल इंटर कोर्स के समय दर्द की संभावना हो सकती है.
*दर्द रहित सेक्स के बाद अचानक दर्द शुरू हो जाता है.
* घबराहट, शर्मिंदगी या सेक्स को लेकर डर.
*अपनी बॉडी को लेकर अपने दिमाग में हीनभावना का होना.
*बच्चे का पैदा होना.
*रिलेशनशिप की समस्या.
*चिकित्सीय स्थिति जैसे कि कैंसर, मधुमेह, थायराइड.
*दवाइयां जैसे कि बर्थ कंट्रोल पिल्स या गर्भनिरोधक.
*गुजरे वक्त में रेप या यौन दुर्व्यवहार.
*ब्रेस्ट फीड करना.
*कुछ दवाइयां.
*सेक्स के पहले कम उत्तेजित होना.
*मासिकधर्म की वजह से योनि में सूखापन या वेजाइनल ड्राइनेस होना.
*चोट लगना, बचपन का कोई सदमा, एक्सीडेंट.
*किसी भी प्रकार का तनाव जिससे कि आपकी पेल्विक मसल्स में संकुचन होता हो.