विराट कोहली की नहीं चलेगी, टीम इंडिया के नए कोच के सलेक्शन में, कपिल देव लेंगे फैसला

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इस बार टीम इंडिया के हेड कोच को चुनने को लेकर अपनी राय तक नहीं दे पाएंगे। इसका खुलासा बीसीसीआइ के एक अधिकारी ने कर दिया है। पिछली बार जब अनिल कुंबले ने टीम इंडिया हेड कोच के पद से इस्तीफा दिया था तो विराट कोहली ने नए कोच को तय करने में दखल दिया था।

ऐसे में बीसीसीआइ ने साफ कर दिया है कि विराट कोहली अब भारतीय टीम के मुख्य कोच के सलेक्शन प्रोसेस में दखल नहीं दे पाएंगे। हेड कोच की नियुक्ति करने का फैसला कपिल देव का होगा, जो सपोर्ट स्टाफ को नियुक्त करने वाले तीन दिग्गजों की टीम के मुखिया बनाए गए हैं। कपिल देव का फैसला विराट ही नहीं, बल्कि टीम के हर सदस्य को मानना होगा।

आखिरी फैसला सुप्रीम कोर्ट द्वारा अपाइंट की गई कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स यानी सीओए, स्टीयरिंग कमेटी और पूर्कव कप्तान कपिल देव वाली कमेटी लेगी। बीसीसीआइ अधिकारी के मुताबिक, “पिछली बार कप्तान विराट कोहली ने अनिल कुंबले के साथ अपनी और टीम की परेशानी का जिक्र किया था। लेकिन, इस बार नए कोच को लेकर वो कुछ नहीं कर पाएंगे। आखिरी फैसला कपिल देव वाली कमेटी को करना है जो विराट की एक नहीं सुनेंगे।”

साल 2017 में अनिल कुंबले और विराट कोहली के बीच हुए मतभेदों के बाद कुंबले ने कोच पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद विराट कोहली के कहने पर सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण वाली क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी ने रवि शास्त्री को टीम का हेड कोच बनाया था। इसके अलावा बैटिंग कोच, बॉलिंग कोच और फील्डिंग कोच खुद रवि शास्त्री ने चुने थे।

बीसीसीआइ ने सीनियर टीम के मुख्य कोच, बैटिंग कोच, बॉलिंग कोच, फील्डिंग कोच, फीजियो, स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच और एडमिनिस्ट्रेटिव मैनेजर के पद पर वैकेंसी निकाली हैं। इनविटेशन के अनुसार नए कोचिंग स्टाफ का कार्यकाल 5 सितंबर 2019 से 24 नवंबर 2021 तक होगा। एडमिनिस्ट्रेटिव मैनेजर एक साल के लिए अपाइंट किया जाएगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com